October 12, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

प्रधानमंत्री मोदी का असम दौरा: 18,530 करोड़ रुपयों के प्रोजेक्ट्स, बांस से एथेनॉल प्लांट और क्षेत्रीय विकास की नई उड़ान

स्वास्थ्य, स्वच्छ ऊर्जा व औद्योगिक विस्तार का संदेश; किसानों, युवाओं और पूर्वोत्तर भारत को मिलेगा लाभ

Listen to this article

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के दारंग व गलाघाट जिलों में 18,530 करोड़ रुपयों से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें दारंग मेडिकल कॉलेज, GNM स्कूल, BSc नर्सिंग कॉलेज (570 करोड़ रूपये), गुवाहाटी रिंग रोड (4,530 करोड़ रूपये), तथा 2.9 किमी कुरुवा-नारेंगी ब्रह्मपुत्र पुल (1,200 करोड़ रूपये) शामिल हैं, जिसका मकसद स्वास्थ्य, यातायात और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को सशक्त करना है।

क्लीन एनर्जी की दिशा में अग्रणी कदम
गलाघाट के नुमालीगढ़ में मोदी ने भारत का पहला बांस आधारित एथेनॉल प्लांट (5,000 करोड़ रूपये) देश को समर्पित किया। यह प्लांट सालाना 5 लाख टन बांस से 48,900 टन एथेनॉल बनाएगा, जिससे भारत के 20% एथेनॉल ब्लेंडिंग लक्ष्य को गति मिलेगी। यहां 31,000 टन भोजन-ग्रेड CO₂, 19,000 टन फर्फ़ुरल व 11,000 टन एसिटिक एसिड जैसे मूल्यवर्धित उत्पाद भी बनेंगे। 3,000 से ज्यादा किसान बांस की आपूर्ति से जुड़ेंगे और प्लांट 25 मेगावाट कैप्टिव पावर भी उत्पन्न करेगा।

औद्योगिक व बुनियादी ढांचा विस्तार
प्रधानमंत्री ने नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड में 7,230 करोड़ रुपयों के प्रोपाइलीन प्लांट और 600 एकड़ क्षेत्रफल के पेट्रोकेमिकल यूनिट की नींव रखी। यह हर वर्ष 3.6 लाख टन प्रोपाइलीन बनाएगा, जिससे प्लास्टिक एवं रसायन क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे के दौरान दारंग ज़िले में दारंग मेडिकल कॉलेज, GNM स्कूल और BSc नर्सिंग कॉलेज की नींव रखी, जिनपर कुल 570 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य-सेवा क्षेत्र में यह कदम न केवल राज्य में चिकित्सा के विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को शिक्षा और रोजगार का अवसर भी उपलब्ध कराएगा.

गुवाहाटी रिंग रोड: मोबिलिटी और लॉजिस्टिक्स की रीढ़
गुवाहाटी रिंग रोड प्रोजेक्ट (118.5 किमी) जिसकी लागत लगभग 4,530 करोड़ रुपए है, असम की राजधानी समेत कामरूप और दरांग जिलों की यातायात व्यवस्था को नया रूप देगा। इस परियोजना से न केवल ट्रैफिक जाम कम होगा, बल्कि लॉजिस्टिक्स नेटवर्क और आपात्कालीन सेवाओं की गति भी बढ़ेगी।

औद्योगिक विस्तार: प्रोपाइलीन प्लांट और ब्रह्मपुत्र पुल
प्रधानमंत्री ने नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के 7,230 करोड़ रुपये वाले प्रोपाइलीन प्लांट का शिलान्यास भी किया, जिससे हर साल 3.6 लाख टन प्रोपाइलीन उत्पादित होगा। इसके अतिरिक्त, 1,200 करोड़ रुपये की लागत से ब्रह्मपुत्र नदी पर कुरुवा-नारेंगी पुल का निर्माण क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए एक मील का पत्थर बनेगा। ये सभी पहलें असम में नए उद्योगों का द्वार खोलेंगी और हज़ारों युवाओं को रोजगार के मौके मुहैया कराएँगी.

क्षेत्रीय और राष्ट्रीय महत्व
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा मणिपुर में हिंसा के बाद पूर्वोत्तर राज्यों के लिए उनकी सक्रिय नीति और संवेदनशीलता को दर्शाती है। असम, मिजोरम, मणिपुर, पश्चिम बंगाल और बिहार में 71,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की घोषणा व्यापक क्षेत्रीय बदलाव की शुरुआत है। पीएम मोदी की यह यात्रा मणिपुर में हिंसा के बाद उनकी पहली पूर्वोत्तर यात्रा है। हाल के दिनों में वे मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में 71,000 करोड़ रुपयों से अधिक की परियोजनाएं लॉन्च कर रहे हैं। इस पहल से असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में टिकाऊ औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचे का विकास होगा और किसानों की आमदनी तथा स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। मोदी ने असम की बांस एवं जैव-संसाधनों की क्षमता का उल्लेख करते हुए इसे ‘हरित ऊर्जा क्रांति’ की नींव बताया है।

बांस जैसी पर्यावरण-मित्र सामग्री से एथेनॉल उत्पादन पूर्वोत्तर की वन-सम्पदा और स्थानीय कृषि अर्थव्यवस्था को सीधे जोड़ता है। असम भारत के बांस संसाधन का दो-तिहाई हिस्सा रखता है, ऐसे में यहां की ब्लू-ग्रीन पॉलिसी को वैश्विक पहचान मिली है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.