October 12, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

UPSSSC PET 2025: शाहजहांपुर में बाढ़ के कारण बदले गये 6 परीक्षा केंद्र, 7 सितंबर के अभ्यर्थी नई सूची देखें

3000 प्रभावित छात्रो के लिए अति आवश्यक

Listen to this article

शाहजहांपुर, 06 सितंबर 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 के अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। जिलाधिकारी कार्यालय, शाहजहांपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कल, 07 सितंबर 2025 को होने वाली दोनों पालियों की परीक्षा के लिए शाहजहांपुर के 6 परीक्षा केंद्रों को बदल दिया गया है। यह बदलाव बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की वजह से लिया गया है।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने नए परीक्षा केंद्र का नाम और पता ध्यान से देखें ताकि अंतिम समय में किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

केंद्रों की सूची, जहाँ बदलाव किया गया है:

क्रम संख्या पूर्व परीक्षा केंद्र का नाम परिवर्तित परीक्षा केंद्र का नाम
01 माधव राव सिंधिया पब्लिक स्कूल, न्यू जिला अस्पताल के पीछे, नवादा इंदेपुर, शाहजहांपुर संजय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज निकट गन्ना शोध परिषद, रेती रोड, शाहजहांपुर
02 श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ निकट बरेली मोड़, शाहजहांपुर रॉयन  इंटरनेशनल स्कूल, प्लाट न0-294, लखपुरी-बरेली बाईपास रोड, शाहजहांपुर
03 स्वामी धर्मानन्द सरस्वती इंटर कॉलेज, मुमुक्ष आश्रम, शाहजहांपुर डा० सुदामा प्रसाद कन्या इण्टर कॉलेज निकट कचहरी रोड शाहजहांपुर
04 स्वामी सुकदेवानंद महाविद्यालय, ब्लॉक-ए, मुमुक्षु आश्रम, शाहजहांपुर केन्द्रीय विद्यालय-1 कैन्टोनमेन्ट शाहजहांपुर
05 स्वामी सुकदेवानंद महाविद्यालय, ब्लॉक-बी, मुमुक्षु आश्रम, शाहजहांपुर केन्द्रीय विद्यालय-2 कैन्टोनमेन्ट शाहजहांपुर
06 राजकीय पॉलिटेक्निक, लालपुर, जलालाबाद रोड शाहजहांपुर श्री फूल सिंह शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज, नियामतपुर शाहजहांपुर

#PET2025 #Shahjahanpur #ExamAlert #UPSSSC #UttarPradesh

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.