May 3, 2024 |

BREAKING NEWS

बागपत, अंबेडकरनगर और मऊ में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम

जनमानस ने बड़ी संख्या में की भागीदारी

Listen to this article

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, आजादी का अमृत महोत्सव जन नेतृत्व की पहल के रूप में मनाया जा रहा है। सरकार ने इसी उत्सव की निरंतरता में ‘ मेरी माटी मेरा देश अभियान’ का शुभारम्भ किया है। कार्यक्रम की विषय-वस्तु के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 09 से 15 अगस्त, 2023 तक दिल्ली और उसके आसपास के विभिन्न वायु सेना स्टेशनों पर किया गया। इन सभी स्थानों पर स्वदेशी प्रजातियों के 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाई गई, ताकि धरती मां को फिर से हरा-भरा बनाया जा सके। इस कार्यक्रम का नाम ‘वसुधा वंदन’ रखा गया है।
इसी क्रम में उतर प्रदेश के विभिन्न जिलों में यह अभियान जोरो पर है ।उतर प्रदेश के मऊ जिले में नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में ग्राम पंचायत बड़गांव में मेरी माटी, मेरा देश के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता निभाते हुए अपने घर से एक मुट्ठी चावल और एक मुट्ठी मिट्टी देकर शहीदों को नमन किया।

बागपत मे डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कासिमपुर खेड़ी गांव में ग्राम पंचायत सचिवालय में स्थित लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन वीरों को वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत देश की आजादी में अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले वीर बलिदानियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यक्ति मिट्टी से पैदा हुआ और मिट्टी में ही मिल जाना है इसलिए हमें अपने देश की मिट्टी से हमेशा लगाव होना चाहिए। इस दौरान गांव में अमृत कलश यात्रा बहुत ही भव्य तरीके से निकल गई, जिसमें ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव दो अमृत कलश लेकर चल रहे थे और उनके साथ गांव के लोग भारत माता के जयकारे लगा रहे थे। कार्यक्रम में कासिमपुर खेड़ी के लोगों में देशभक्ति के प्रति जज्बा देखने के लायक था। लोगों ने कलश में अपने गांव की माटी और चावल समर्पित किए।

अंबेडकर नगर में देश के ऊपर अपनी जान निछावर करने वाले वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे देश में चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत जिले में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। टांडा कस्बे में आयोजित इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष और स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ  जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा पूजन अर्चन के बाद शुरू किया गया। कलश यात्रा में लोगों ने देश की मिट्टी और अक्षत डालकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कलश यात्रा के दौरान लोगों में देशभक्ति जबरदस्त जज्बा देखने को मिला। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश के इस कार्यक्रम में लोगों से मिट्टी और अक्षत लिया जा रहा है, जिसमें न सिर्फ देश भक्ति और देश प्रेम की भावना लोगों में जागृत हो रही है बल्कि इससे लोगों में सामाजिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द भी कायम हो रहा है। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से अमर शहीदों की याद में दिल्ली में जिस अमृत वाटिका का निर्माण होना है, उसके लिए पूरे देश से घर-घर से मिट्टी और अक्षत लिया जा रहा है। इसी अभियान के लिए इस वृहत्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस अभियान में स्वतंत्रता सेनानियों और सुरक्षा बलों को समर्पित शिलाफलकम की स्थापना जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ पंच प्रण संकल्प, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन जैसी पहल शामिल है, जो हमारे बहादुरों के वीरतापूर्ण बलिदानों को नमन करेंगी। गांव, पंचायत, प्रखंड, कस्बे, शहर, नगर पालिका आदि के स्थानीय वीरों के बलिदान की भावना को सलाम करने वाली शिलाफलकम या स्मारक पट्टिकाएं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई गयी हैं। इसमें उस क्षेत्र से संबंधित उन लोगों के नाम के साथ प्रधानमंत्री का संदेश होगा, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.